मंईंया सम्मान योजना से बहनों को ठगने का काम कर रही है हेमंत सरकार :अन्नपूर्णा देवी
पलामू :पलामू के छतरपुर में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पलामू से हमारा पुराना रिश्ता रहा है। परिवर्तन यात्रा पूरे राज्य में चल रही है। यह यात्रा हर घर, गांव, और गली-मोहल्ले में परिवर्तन की रथ घुमा रही है, और परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है। वर्तमान में जो सरकार है, उसने विधानसभा चुनावों के समय कई वादे किए थे। आज वादाखिलाफी के खिलाफ परिवर्तन यात्रा चल रही है। यह यात्रा रोटी, माटी, और बेटी को बचाने के लिए है, और हेमंत सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है।
हेमंत सरकार ने मंईंया सम्मान योजना लाकर हमारी बहनों को ठगने का काम किया है। उन्होंने वादा किया था कि सबसे पहले महिलाओं को चूल्हा खर्च देंगे मिला क्या? इस सरकार ने किसी को कुछ नहीं दिया। चुनाव सर पर हैं, और अब मंईंया सम्मान योजना लाकर हमारी बहनों को ठगने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री जी, अब हमारी बहनें आपकी झांसे में नहीं आने वाली हैं। आपने ठगने का काम किया है।
हेमंत सोरेन ने बेरोजगारों से वादा किया था कि 5 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। अगर नौकरियां नहीं दे पाए तो 5-7 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे। लेकिन वह भी नहीं दिया। हम पूछना चाहेंगे, क्या किसी को नौकरी मिली? क्या बेरोजगारी भत्ता मिला? फिर आप किस आधार पर सत्ता पर बैठे हैं? राजनीति से संन्यास का क्या हुआ, मुख्यमंत्री जी?
अन्नपूर्णा देवी जी ने कहा कि राज्य की सरकार आदिवासियों के हित में नहीं बल्कि परिवार के हित में काम कर रही है। आदिवासी के बेटे चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने एक दिन भी उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठने नहीं दिया। यह कौन सा आदिवासी प्रेम है? उनके लिए परिवार ही सब कुछ है।
हेमंत सरकार ना ही युवाओं के हित में है और ना ही महिलाओं के हित में। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं और राज्य की डेमोग्राफी बदल रही है। सीएम के इलाके में महिलाओं के साथ अपराध हुए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
“ना सहेंगे, ना कहेंगे, बदलकर रहेंगे”
भाजपा की सरकार परिवार के लिए काम करती है। आने वाले समय में विधानसभा में पूरा परिवर्तन करना है। हमें डबल इंजन की सरकार बनानी है। आज झारखंड की जनता यह कह रही है कि “ना सहेंगे, ना कहेंगे, बदलकर रहेंगे”। सभी को मिलकर पलामू प्रमंडल में भाजपा की सरकार बनानी है और पुनः डबल इंजन की सरकार बनानी है।