शादी का झांसा देकर घर से भगाने के मामले मे दो लडकियों को बचाया
अनूप कुमार सिंह
मधुबनी। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने बेगूसराय जिले की दो लड़कीयो व समस्तीपुर के दो लड़को को रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पूछताछ के लिए रोका।जहां पता चला की एक लडकी व लडके की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। जहां से बातचीत के बाद दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हुए। गौरतलब हो कि लड़के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर लड़की को शादी का झांसा देकर घर से भगा लाया था।यह घटना कल दिनांक 21/09/2024 की है। जब सशस्त्र सीमा बल के जवान जयनगर रेलवे स्टेशन पर पैट्रोल कर रहे थे। सन्देह होने पर उन्होंने युवक युवतियों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि लड़की अपनी चचेरी बहन के साथ अपने परिवार की सहमति के बिना घर से भागी थी। लड़के ने उसे शादी करके सूरत में रहने का वादा देकर इस कदम के लिए प्रेरित किया। दोनों लड़कों और लड़कियों की तलाशी ली गई ।परंतु उनके पास ना तो पैसे थे ना ही कोई सामान था।48वीं सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों को रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया। जीआरपी द्वारा दोनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बढ़ती गलतफहमियों और बिना सोचे-समझे लिए गए फैसलों की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सतर्कता से स्थिति को संभाला गया और लड़की को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।