अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा कतरास, खूनी संघर्ष में पांच गंभीर रूप से घायल
धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के चैतूडीह में अवैध कोयला कारोबार को लेकर वर्चस्व की जंग जारी है। इस कारोबार को संचालित करने का आरोप वशिष्ठ चौहान और उसके गुर्गों के पर है. बुधवार देर रात चैतूडीह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. खूनी संघर्ष में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. अवैध कोयला कारोबार को बंद करने और इस खूनी संघर्ष पर लगाम लगाने की मांग को लेकर लकड़का के ग्रामीणों ने कतरास थाना का घेराव किया. थाना के समक्ष सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण इस दौरान काफी आक्रोशित नजर आए. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए देर रात पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

