फुटबॉल मैच देख रहा 5 लाख का इनामी JJMP सब जोनल कमांडर एक गिरफ्तार
लातेहार:लातेहार पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पांच लाख के ईनामी नक्सली शिवराज सिंह को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में बताया कि शिवराज कई मामलों में वांक्षित था। यह कार्रवाई पुलिस के लगातार प्रयासों का परिणाम हैं।एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सब जोनल कमांडर शिवराज सिंह को गिरफ्तार किया। शिवराज मूल रूप से लातेहार थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव का रहने वाला है।उसके खिलाफ लातेहार जिले के अलग-अलग थाना में कुल 13 मामले दर्ज है। लातेहार पुलिस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।फुटबॉल मैच देख रहा था शिवराज एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सब जोनल कमांडर शिवराज सिंह को ग्राम दुबियाही के फुटबॉल ग्राउण्ड में फुटबॉल का मैच देखते हुए देखा गया है। प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ लातेहार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम दुबियाही के फुटबॉल ग्राउण्ड में गुप्त तरीके से रेकी कर छापामारी किया गया। जिसमें सबजोनल कमांडर शिवराज सिंह को गिरफ्तार किया गया।जिसके बदन की तलाशी लेने पर उसके पैंट के पैकेट से दो मोबाइल बरामद किया गया। शिवराज जेजेएमपी नक्सली संगठन का प्रमुख सदस्य रहा है।