फाउंडेशन ने बच्चों के बीच चावल , आटा और दाल का वितरण किया
रांची । अंतर्राष्ट्रीय युवा विकास फाउंडेशन (आईवाईडीएफ) और राव स्टडी सर्किल ने संयुक्त रूप से धुर्वा, रांची में एक हार्दिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया। हरे कृष्ण राव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 45 जरुरतमंद बच्चों को आवश्यक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम का अवलोकन एवं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्रीमती नीलम चौधरी एवं आर०एस०एस० के श्री अजय कु० जी की उपस्थिति एवं उत्साह वर्धक संवाद बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में प्रेरक रहा। इस कार्यक्रम के आयोजक हरे कृष्ण राव ने उत्साही स्वयंसेवकों की एक टीम का नेतृत्व किया । जिसमें प्राग भूषण, मुकुल आनंद, शिवम कुमार, रजनी कुमारी, नीलम, शौर्य आदि शामिल थे। उनकी भागीदारी सराहनीय थी। कार्यक्रम के दौरान वितरित की गई सहायता में विभिन्न प्रकार की आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं, जैसे चावल , आटा, चीनी, दाल, राजमा, बिस्कुट, पेन, पेंसिल आदि।

