पटना में भाजपा नेता की गोली मार कर निर्मम हत्या

पटना। राजधानी पटना के पटना सिटी में 9 सितंबर को तड़के लगभग 4:00 बजे भोर में बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने चेन स्नेचिंग का विरोध करने पर पटना सिटी भाजपा के दमदार और समर्पित भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। चौक थाना से महज आधे किलोमीटर से कम दूरी पर सुबह हुई इस हत्या की वारदात की खबर मिलने के लगभग 3 घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ।इससे स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता आकर्षित हो गए और सड़क पर भाकपा माले के साथ मिलकर सड़क जाम आगजनी और प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता श्री शर्मा बिहार भाजपा के पटना सिटी मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके थे बताते हैं कि 8 सितंबर की उनके घर में उनके बेटे का छेका हुआ था। घर पर काफी रिश्तेदार आए थे ।उन्हें रिश्तेदारों में से कुछ को स्टेशन छोड़ने के लिए वे सुबह 4:00 बजे घर से निकले और ऑटो पर बिठाकर घर लौटने लगे। इसी क्रम में घर के थोड़ी दूर एक मंदिर के पास बैठ गए। ये मॉर्निंग वॉकर भी थे। उन्होंने सोचा कि थोड़ा और साफ हो तो मॉर्निंग वॉक पर मंगल तालाब चले जाएं । इसी दरमियान एक बाइक पर सवार 3 अपराधीकर्मी वहां पहुंचे और उनसे गले का चैन छीनने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों में से कुछ ने उन पर हमला कर दिया। पहले उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद भी वे अपराधियों से भिड़े रहे।अंत में अपराधियों ने श्री शर्मा पर गोलियों की बौछार कर उन्हें मार डाला।
घटना की जानकारी मिलते हैं श्री शर्मा का पुत्र घटना स्थल पर पहुंचा और अपने घायल पिता को लेकर नालंदा मेडिकल अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया
इधर को पो फटते ही भाजपा नेता श्री शर्मा के हत्या की खबर मॉर्निंग वाकरों सहित स्थानीय लोगों को मिली और इलाके में सनसनी फैल गई। कई मॉर्निंग वॉकर भय और दहशत से मंगल तालाब मॉर्निंग वॉक पर नहीं गए। चौक थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई ।जानकारी देने के लगभग 3 घंटे बाद पुलिस के घटना सर पर पहुंचने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया। इससे नागरिक के साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो गए और इधर भाकपा माले ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पटना सिटी गांधी मैदान पथ को जामकर सड़क पर आगजनी की गई और पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भाजपा नेता के परिजनों को 10 लख रुपए मुआवजा देने की मांग की ।
इस हत्याकांड के विरोध में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और बिहार नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा है। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहां की तेजस्वी को अपने पिता के कार्यकाल के जंगल राज के लिए पहले जनता से माफी मांगना चाहिए।
एस एन श्याम/अनमोल कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *