गार्गी पाठशाला द्वारा सह सम्मान समारोह का आयोजन
अनूप कुमार सिंह
पटना:लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत संचालित गार्गी पाठशाला की ओर से रविवार को शिक्षक-दिवस सह सम्मान-समारोह का आयोजन बी.डी.पब्लिक स्कूल, बुद्धा कोलोनी में किया गया। उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आई.पी.एस. विकास वैभव मौजूद थे।कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक एस.बी.राय जी चेतना समिति की अध्यक्ष निशा मदन झा, बी.आई.ए.के निदेशक ओ.पी.सिंह, गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक डाॅ.प्रीतिबाला, गार्गी सलाहकार समिति की सदस्यगण अमरावती सिंह , पूनम चौधरी, रुक्मिणी सिंह, पूनम राज, मनोचिकित्सक डाॅ.बिन्दा सिंह, कुमार राहुल विकास शाही , अभियान के सदस्य सरमद खान आशीष रंजन, सोनू राज उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि गार्गी पाठशाला महिलाओं द्वारा संचालित है। जिसमें स्लम के बच्चों को पूर्ण रूप से स्वैच्छिक नि:शुल्क शिक्षादान दिया जाता है। ये पाठशाला पटना में चार जगहों (गायघाट, बुद्धा कोलोनी, दीघा, आशियाना नगर) पर नियमित रूप से संचालित हो रही हैं जहाँ लगभग 400 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। पटना से बाहर भी ये पाठशाला बेगुसराय, खगड़िया, मधुबनी, मोतीहारी तथा अन्य ज़िलों में कुल मिलाकर 14 केन्द्रों पर भी नियमित रूप से संचालित हो रही है।
लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान का मूल मंत्र ही है…..शिक्षा, समता, उद्यमिता। जब हमारा समाज शिक्षित होगा तो निश्चित रूप से बिहार अग्रणी होगा और तभी हम विकसित भारत की कल्पना कर सकते हैं।
गार्गी पाठशाला को संचालित होते हुए 2 वर्ष हो गए। यहाँ बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग, आर्ट-क्राफ्ट, खेलकूद, गाना, डांस, कराटे योग आदि भी सिखाया जाता है,
पाठशाला की लगभग 100 से भी अधिक शिक्षिकाओं और यूथ वाॅलेंटीयर्स को उनके नि:स्वार्थ शिक्षादान के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में पाठशाला के बच्चों, वाॅलेंटीयर्स तथा शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिए।
आई.पी.एस.विकास वैभव ने कहा कि इस तरह के निर्माणात्मक योगदान से समाज में कभी भी भ्रष्टाचार और लूटपाट नहीं रहेगा। आपने देखा होगा कि स्लम के बच्चे बहुत जल्दी नशाखुरानी या छीनछोर में लिप्त हो जाते हैं। जब वे सकारात्मक कार्य को सीखते और करते हुए मुख्य धारा से जुड़ेंगे तो निश्चित रूप से बड़ा बदलाव आएगा।
इस मौके पर गार्गी पाठशाला की सभी शिक्षिकाएँ, वाॅलेंटीयर्स अभियान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह तथा सभी सदस्य शामिल थीं। मंच संचालन डाॅ. सुधा पाण्डेय और श्रीमती इन्दु उपाध्याय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती नम्रता कुमारी ने किया।