उपायुक्त ने सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लातेहार : उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में लैंप्सो की संख्या, गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या, गोदाम निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता से संबंधित, अंकेक्षण, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा/ विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम निर्माण, धान बीज उठाव, उर्वरक उठाव की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।


समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को लैंप्स/पैक्स केंद्रों के माध्यम से ससमय किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के क्रम में जिला सह‌कारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 51950 किसानों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त था जिसके विरुद्ध दिनांक 05.09.2024 तक कुल 75812 किसानों तथा लक्ष्य के विरुद्ध 145 % किसानों को जोड़ा जा चुका है। तथा आगामी 15 सितम्बर तक फसल बीमा की तिथि को भारत सरकार द्वारा बढ़ाया गया है। पूर्व में यह तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित थी। जिसपर उपायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिया गया कि फर्जी किसान जिन्होंने फसल (धान, मक्का की बुआई नहीं की है उनका बीमा नहीं होना चाहिए तथा एक ही जमीन के रसीद पर एक से अधिक किसानों द्वारा बीमा नहीं किया जाए। यदि इस प्रकार के मामले संज्ञान में आते हैं तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।
उपायुक्त के द्वारा गोदाम निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता की जानकारी ली गई। जिस पर जिला सहकरिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि MPCS( लैंप्स) की संख्या 116, गोदाम/भवन की उपलब्धता 33 है। जमीन की उपलब्धता 79 व जमीन नहीं उपलब्ध रहने वाले लैंप्स की संख्या चार है। निवाड़ी, डाढ़ा , रेंगाई, एवं अम्बाटोली लैंप्स में जमीन उपलब्ध कराने हेतु अपर समाहर्ता को पत्र प्रेषित की गई है।
*बैठक में जिला सहकरिता पदाधिकारी श्रीमती जगमनी टोपनो अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *