चंपाई सोरेन के बाद लोबिन हेंब्रम थामेंगे कमल का दामन,इसके बाद अब किसकी बारी…
गणादेश ब्यूरो, रांची: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने जेएमएम को जोर का झटका धीरे से से दिया है। कोल्हान टाइगर सह पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को पार्टी में शामिल कराया और उनके बाद संथाल क्षेत्र से बोरियो विधायक सह पूर्व जेएमएम नेता लोबिन हेंब्रम भी भाजपा में शामिल होंगे।
आज यानी शनिवार को दोपहर में पूरे तामझाम के साथ वे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस तरह भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले संथाल और कोल्हान क्षेत्र में शत प्रतिशत कमल खिलाने की पूरी तैयारी कर ली है। अब सवाल यह है कि चंपाई सोरेन,लोबिन हेंब्रम के बाद अब अगला कौन जेएमएम के नेता कतार हैं जो कमल का दामन थामेंगे। क्योंकि चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम ने तो साफ कह दिया है कि झामुमो से अभी और भी कई नेता और विधायक पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो चंपाई सोरेन जेएमएम छोड़ने के बाद जेएमएम के कई नेता अपना भविष्य दूसरी जगह तलाश रहे हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद अभी और भी कई लोग अपना घर बदलेंगे। बीजेपी और कांग्रेस से भी कई नेता और विधायक अपना घर बदल सकते हैं।