सुकरहुट्टू गौशाला के गौ परिक्रमा मंदिर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया
रांची: सुकरहुटू कांके गौशाला मे श्री गोपाल कृष्ण जी के गौ परिक्रमा मंदिर मे गौ माता सेवा समिति रांची के तत्वाधान मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हषो॔ल्लास भक्तिमय एवं उल्लासपूर्वक के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर भगवान का विग्रह, मंदिर परिसर एवं श्री कृष्ण गोपाल जी को सुगंधित पुष्पों से अलौकिक नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। शाम 4 बजे कार्यक्रम की शुभारंभ गणेश वंदना के साथ की गयी। इसके बाद संस्था के भजन गायको द्वारा संगीतमय संकीर्तन प्रारंभ कर भजनों की अमृत वर्षा की तथा अपने मधुर भजनों के गंगा प्रवाहित कर भगवान श्री कृष्ण के श्री चरणों में भजनों की लड़ी लगा दी। भक्तगण यशोदा माँ को होयो रे लाल,बधाई सारा भक्ता ने,अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,राम नारायणं जानकी बल्लभम,सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया, गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है जैसे भजनों पर खूब झूमे।
भगवान श्री कृष्ण को महाभोग प्रसाद, धनिया व आटे की पंजीरी, बादाम,किशमिश,काजू,मिश्री,दूध,मक्खन,पंचामृत एवं मखाने की खीर, नारियल के लड्डू, पेडा,चॉकलेट का भोग अर्पित किया गया । रात्रि 12 बजे शंखनाद के बीच श्री कृष्ण का जन्म हुआ । सभी भक्तगण नंद के आनंद भयो- जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ भगवान का झूला झूलाने लगे उपस्थित भक्तो के बीच बधाई एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गौ माता सेवा समिति के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं बड़ी संख्या मे भक्तिगण उपस्थित थे।