ऋण वितरण शिविर का आयोजन

रांची: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रांची के तत्वाधान में ऋण वितरण शिविर का आयोजन स्थानीय रैंडिव होटल रांची में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यालय मुंबई से आए महाप्रबंधक श्री धर्मपाल खुराना के द्वारा की गई । इसके पूर्व क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार के द्वारा ग्राहक एवं बैंक के मध्य पारस्परिक निर्भरता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय रांची सदैव ग्राहकों की सुविधा, वित्तीय सुरक्षा, एवं वित्तीय प्रगतिशीलता हेतु प्रयासरत हैl उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन ४७ शाखाएँ हर समय ग्राहकों के हित का ध्यान रखते हुए उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तत्पर है । इसी क्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु निरंतर प्रतिमाह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है था आगे भी यह जारी रहेगा। श्री धर्मपाल खुराना ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अनवरत अपने ग्राहकों के लिए जमा और ऋण उत्पादों की आकर्षक योजनाओं को लागू करता है । वर्तमान में कम ब्याज पर विभिन्न ऋण तथा बच्चों, महिलाओं, व्यवसायियों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए जमा पर विभिन्न उत्पाद जारी किया गया है । उन्होंने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बैंक से जुड़ें एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें ।
ऋण वितरण शिविर में लगभग 101 ग्राहकों के मध्य 102 करोड़ का ऋण वितरण किया गया एवं तत्काल ऋण -स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया ।
ऋण वितरण शिविर के पश्चात शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
मंच संचालन अमित कुमार (व. प्र.) के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *