सावन की अंतिम सोमवारी पर झारखंड में आने वाला है सियासी भूचाल,पूर्व सीएम चंपाई सोरेन थाम सकते हैं बीजेपी का दामन !
रांची: झारखंड की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है और वैसे भी सावन की अंतिम सोमवारी पर बड़ा उलट फेर होने की प्रबल संभावना बन रही है। पिछले कई दिनों से मीडिया की सुर्खियों में चल रहे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बड़ा फैसला लेने की तैयारी में हैं। कोलकाता से उनका विमान सीधे दिल्ली को रवाना हो गया है। दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता से मिलने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर जेएमएम हटा दिया है। उनके साथ कई जेएमएम के विधायक भी साथ हैं। जेएमएम के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम तो पहले से उनके साथ हैं। इसके अलावा भी कुछ और विधायक उनके संपर्क में हैं।कोलकाता में पार्क होटल में इन्हें ठहराया गया है। जहां इनकी मुलाकात बीजेपी के लीडर से हुई है। ये खबर जेएमएम के लिए बड़ा झटका है। कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे की चंपाई सोरेन बीजेपी का दामन थामेंगे।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को जब से सीएम पद से हटाया गया है तब से वे जेएमएम से नाराज चल रहे हैं। उसी समय से बीजेपी उनको हवा देने का काम कर रही है। यानी खिचड़ी उसी समय से तैयार हो रही है और अब पूरी तरह से पक चुकी है। पवित्र सावन महीने की कल अंतिम सोमवारी है,यानी शुभ दिन,उसके बाद भादो का महीना आ जायेगा,कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा। इसलिए सोमवार को ही पूर्व सीएम चंपाई सोरेन,लॉबिन हेंब्रम सहित कई जेएमएम विधायक कमल की शरण में चले जायेंगे।