मेले में आए लोग नि:शुल्क करा रहे हैं स्वास्थ्य जांच
रांची: बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान में आयोजित झारखण्ड आदिवासी महोत्सव में जहां चारों तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल है। परिसर में तरह तरह के स्टॉल लगाए गए हैं । खाने पीने से लेकर सजावटी सामानों के अलावे स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा मिल रही है। मेले में आने वाले लोग निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी करा रहे हैं। मेले में मंदिर के पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग संस्था द्वारा संचालित नि:शुल्क प्राथमिक एवं आकस्मिक चिकित्सा कल्याण अस्पताल द्वारा स्टॉल लगाया गया है।
दुमका से आए चिकित्सक डॉ अधीश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के लिए आए लोगों को उचित सलाह भी दी जा रही है।
मेले में आने वाले लोग स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा कर बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।