मिथिला का लोकपर्व मधुश्रावणी 25 जुलाई से 7 अगस्त तक
रांची: मिथिला का लोकपर्व मधुश्रावणी पर्व 25 जुलाई से 7 अगस्त तक होगी। झारखण्ड मिथिला मंच के जानकी प्रकोष्ठ की महासचिव निशा झा ने बताया कि यह पर्व खासकर नवविवाहिता अपने वैवाहिक जीवन आ पति की दिर्घायु के लिये करती है नवविवाहिता पूरे 14 दिन तक पूरे निष्ठा के साथ सात्विक जीवन बिताती है इस 14 दिन विना नमक का खाना वो भी एक बार ही खाएंगी प्रतिदिन अपने सहेलियों के संग संध्या काल बाग में जा कर फूल लोढ़ी करती हैं फिर पूजा करती है
यह पर्व नवविवाहिता अपने मायके में करती है और इस दौरान उनके ससुराल से भार के साथ साथ खाने पीने के सामान और कपड़ा भी ससुराल से ही आता है हटिया निवासी कौशल झा की पुत्री जयंती झा अपने आवास में पूजा कर रही है
यह जानकारी जानकी प्रकोष्ठ की महासचिव निशा झा ने दी।