गोलियों की तड़तड़ाहत से थर्राया बेड़ो सब्जी मंडी, दो अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर चलाई गोली
रांचीः राजधानी रांची का बेड़ो सब्जी मंडी सोमवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस घटना के बाद वहां अफसरा तफरी मच गई। घटना लगभग सुबह सवा छह बजे की है। अपराधियों ने एक समाज सेवी सह जमीन कारोबारी बलकु बड़ाईक पर गोली चला दी। लेकिन संयोग वश गोली नहीं चली। जिससे जमीन कारोबारी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, उसी दौरान स्कूटी सवार चालक पहुंचा, जो हेलमेट लगाए हुए था। स्कूटी पर पीछे लाल रंग का टोपी पहने युवक से बलकु बड़ाईक ने पूछा कि इतना सुबह क्या करने आए हो। तो स्कूटी पर सवार पीछे बैठे युवक ने कहा- करण से सब्जी खरीदने आए हैं, माल रांची भेजना है।
जिसके बाद एक अपराधी ने किसी अन्य साथी को फोन कर बाजार टांड़ स्थित शौचालय की ओर बुलाया। जिसके बाद बलकु बड़ाईक जैसे ही वापस जाने लगा तो स्कूटी में पीछे बैठा युवक पास पहुंचा और सिर में पिस्तौल सटाकर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन संयोग वश गोली नहीं चली। जिसके बाद अपराधी को अपने हाथों से झटका देकर बलकु अपनी घर की ओर भागा। इसके बाद स्कूटी पर सवार दोनों अपराधियों ने कुछ दूर जाने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए रांची की तरफ भाग निकले।वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता व पीसीआर पांच के एएसआई परमेश्वर मार्डी ने अपना जान जोखिम में डालकर अपने सशस्त्र बलों के साथ अपराधियों का पीछा करते हुए मांडर के टांगर बसली रेलवे क्रॉसिंग से पहले दोनों युवकों को हथियार के साथ धर दबोचा और बेड़ो थाना ले आए।पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी है।