दिनकर फिल्मसिटी बनाएगी “महिमा चिदात्मन जी महाराज की” फ़िल्म
बेगूसराय। सिमरिया वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध संत परमहंस करपात्री अग्निहोत्री चिदात्मन जी महाराज की महिमा को केंद्र में रखकर दिनकर फिल्मसिटी “महिमा चिदात्मन जी महाराज की” नामक फ़िल्म का निर्माण करेगी। ये बातें दिनकर फिल्मसिटी बेगूसराय के संस्थापक सह सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने तपस्वी संत चिदात्मन जी महाराज के अवतरण दिवस पर उन्हें सम्मानित करते हुए बुधवार को सिमरिया स्थित सिद्धाश्रम परिसर में कही। अभिनेता ने कहा कि मिथिलांचल के सिद्ध संत की महिमा से दुनिया के लोगों को भी अवगत होना चाहिए।उक्त अवसर पर दिनकर फिल्मसिटी के निर्माता ज्योति नाथ सिंह एवं अमिय कश्यप ने महाराज जी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। ज्योति नाथ सिंह ने कहा कि दिनकर फिल्मसिटी सन्देशपरक फिल्मों के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है।फिल्मकारों के द्वारा की गयी इस घोषणा से आध्यात्मिक एवं बुद्धिजीवीयों में खुशी की लहर छा गयी एवं मुक्तकंठ से इस घोषणा को सबों ने सराहा। प्रो. पी. के. झा प्रेम ने कहा कि इस फ़िल्म से सामाजिक समरसता का संदेश जायेगा एवं ऐसे संत के व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होकर समाज के कल्याण हेतु प्रेरणा लेंगें।मौके पर डॉ. बुद्धि नाथ मिश्रा,प्रो.विजय कुमार झा, स्वामी सत्यानंद जी महाराज, रविंद्र ब्रह्मचारी, श्रीमती शांति सिंह, फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता आदर्श कश्यप, राजीव कुमार, मनोहर सिंह, अभिनेता अजय अनंत, रंजीत गुप्त, राकेश महंथ, पंकज पाराशर आदि थे।

