कल हो सकता है चंपाई मंत्रिमंडल का विस्तार
खूंटी: एक बार फिर चंपाई मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि जेएमएम और कांग्रेस में कैबिनेट के विस्तार को लेकर खाका करीब करीब तैयार हो गया है। इस बार कैबिनेट में पूरे 12 मंत्रियों को भरा जायेगा।जानकारी के मुताबिक टेंडर घोटाले में आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद अल्पसंख्यक कोटे से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का मंत्री बनना तय है। जबकि जेएमएम ने भी कैबिनेट में खाली अपने कोटे से एक मंत्री पद के लिए बैद्यनाथ राम का नाम तय किया है। बताया जा रहा है कि 28 जून की शाम को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही है। चर्चा है कि कांग्रेस अपने दो मंत्रियों को भी बदल सकती है।

