मुजफ्फरपुर में पत्रकार की चाकू गोद कर हत्या

अनूप कुमार सिंह

पटना।बिहार में पत्रकारों पर जानलेवा हमला बदस्तूर जारी है। जहां मुजफ्फरपुर के पत्रकार शिव शंकर झा की बीती रात अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी। श्री झा कई मीडिया घराना में पत्रकारिता करने के साथ ही वर्तमान में ए डी न्यूज़ से जुड़े हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार शिव शंकर झा बीती रात लगभग 11:00 बजे अपने घर लौट रहे थे। वहीं मनियारी थाना क्षेत्र के एक चौक पर आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। और ताबड़ तोड़ चाकू से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। शोर गुल सुन कर जब स्थानीय लोग जुटने लगे तो अपराधी आराम से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की।
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो श्री झा की सांसे चल रही थी।
आनन फानन में उन्हें एस के एम सी एच में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।
पत्रकार श्री झा का मोबाइल भी गायब है। पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है ।इस मामले में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एस एन श्याम ने मुजफ्फरपुर के एस पी से मोबाइल पर वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी ने बताया कि इस मामले का पत्रकारिता से कुछ लेना देना नहीं है । बकाए पैसे को लेकर पत्रकार श्री झा व स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा था। 2 दिन पूर्व भी श्री झा के साथ कुछ लोगों की नोक झोंक हुई थी। एस पी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने जिन दो लोगों का नाम बताया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है ।उससे पूछताछ चल रही है।
एसपी के अनुसार पत्रकार श्री झा शराब के आदि थे। और शराब पीने के मामले में तीन बार जेल भी जा चुके थे ।मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाने में उन पर एक प्राथमिक की भी दर्ज है।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव व बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव एस एन श्याम, बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार , महासचिव राज किशोर सिंह ,इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु कुमार सतीश के अलावा भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज हुसैन ने भी इस हत्याकांड की तीव्र करते हुए हत्यारों को अभिलंब गिरफ्तार करने की मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *