जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी,एक करोड़ रुपए बरामद
रांची: ईडी ने एक बार फिर राजधानी रांची में शुक्रवार को जमीन फर्जीवाड़े मामले में छापेमारी की है। इस दौरान ईडी ने कांके रोड के चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन में रहने वाले जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकाने से एक करोड़ और एक सौ जिंदा गोलियां बरामद की है।
इसके साथ ही ईडी की टीम ने चेशायर रोड में कमलेश के अन्य ठिकानों पर रेड किया। जहां से ईडी को झारखंड से जुड़े जमीन के दस्तावेज भी बरामद हुये है। फिलहाल ईडी उससे पूछताछ कर रही है। अगर संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो, ईडी कमलेश को गिरफ्तार कर लेगी।
दरअसल जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिले इनपुट्स के आधार पर एक बार फिर से छापेमारी की जा रही है। ईडी ने पूछताछ के लिए कमलेश को समन देकर ईडी दफ्तार बुलाया था। इसके बावजूद कमलेश ने ईडी को कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की। फिलहाल ईडी की टीम उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद सिंडिकेट से जुड़े तमाम जमीन कारोबारी ईडी के रडार पर आ चुके हैं। जिसके बाद से चर्चाएं तेज हो गयी है कि लैंडस्केप से जुड़े मामले में एक बार फिर से ईडी की कारवाई रांची और आसपास तेज होगी। जिसके जद और भी कई सफेदपोश आयेगे।