संकीर्ण सोच न रखें, भाषा को किसी धर्म से न जोड़ें : डॉ शाहनवाज खान

रामगढ़:अंजुमन फराेग ए उर्दू झारखंड, रामगढ़ यूनिट के तत्वाधान में जिले के उर्दू छात्र छात्राओं को सम्मानित करने हेतु 23 जून के प्रस्तावित सम्मान समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। आयोजन समिति की बैठक में इस की तैयारी की समीक्षा की गई। सम्मान समारोह उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल चितरपुर में होगा।
आयोजन सचिव डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि संकीर्ण सोच न रखें, भाषा को किसी धर्म से न जोड़ें। उन्होने बताया कि सम्मान समारोह में मेट्रिक इंटरमीडिएट और स्नातक के करीब 150 उर्दू छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवी साहिल सफीक और मुख्य वक्ता के तौर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग उर्दू विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एस जेड हक की गौरवपूर्ण उपस्तिथि होगी।
इनके अलावा विशिष्ट अतिथि और अन्य वक्ताओं में रामगढ़ महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शारदा प्रसाद, चितरपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ संज्ञा, पूर्व प्राचार्य प्रो ए के उपाध्याय, चितरपुर इंटर कॉलेज के प्राचार्य मो मंजर शाहनवाज, चितरपुर हाई स्कूल के प्राचार्य मो अफजल खान, पूर्व प्राचार्य जलील अहमद, जे एन कॉलेज धुर्वा, रांची के उर्दू विभागाध्यक्ष सह अंजुमन फरोग ए उर्दू के सचिव डॉ मो. गालिब नश्तर, अंजुमन फरोग ए उर्दू के अध्यक्ष मो इकबाल, कोषाध्यक्ष दानिश अयाज़, लोहरदगा हाई स्कूल के उर्दू अध्यापक मो मुनव्वर हुसैन उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर अंजुमन फरोग ए उर्दू झारखंड के द्वारा रामगढ़ जिला स्तर तथा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के नवचयनित प्रभारी और समन्वयक को चयन पत्र देकर कार्यभार सौंपा जाएगा। रामगढ़ जिला प्रभारी के पद पर डॉ जकीउल्लाह मिस्बाही व जिला समन्वयक मोअज्जम अली सिद्दीकी, गोला प्रखंड प्रभारी मो सोहेल अंसारी व समन्वयक मो आदिल अंसारी, चितरपुर ब्लॉक प्रभारी मो रफिकुल्लाह व समन्वयक इब्राहिम अहमद, दुलमी प्रखंड प्रभारी मो नसीम अंसारी व समन्वयक मो इरशाद अंसारी, रामगढ़ प्रखंड प्रभारी मो सलमान व समन्वयक इकबाल अहमद, मांडू प्रखंड प्रभारी तौसीफ आलम व समन्वयक मो गुलरेज और पतरातु प्रखंड प्रभारी आफताब आलम व समन्वयक मो रियासत हुसैन को चयन पत्र दिया जाएगा।
चितरपुर के स्थानीय विद्वान सह चास कॉलेज उर्दू विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह डॉ मो. अब्दुल्लाह सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे और संचालन एस एस प्लस टू हाई स्कूल गोला के अध्यापक डॉ जकीउल्लाह मिस्बाही करेंगे जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंजुमन फरोग ए उर्दू उतरी छोटानागपुर के प्रभारी डॉ शाहनवाज खान करेंगे।
इस अवसर पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मोअज्जम अली सिद्दीकी, कन्वेनर कुर्रतुल ऐन, असिस्ट कन्वेनर मो रफिकुल्लाह और इब्राहिम अहमद आयोजन सचिव डॉ शाहनवाज खान और सह सचिव प्रो शबाना अंजुम और नगमा नौसाबा उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *