जमीन व संपत्ति हड़पने की नीयत से अपहरण कर 8 वर्षीय प्रिंस की की गई हत्या


वैशाली। जिले के सहदेइ बुजुर्ग थाना क्षेत्र में बिहजादी चवर मिले 8 वर्षीय मासूम बच्चों के शव मामले में वैशाली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इसमें शामिल सभी पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते 18 तारीख को सहदेइ बुजुर्ग थाना अंतर्गत सहदेव बुजुर्ग निवासी प्रियंका देवी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था।उनका 8 साल का बेटा लापता हो गया है। जिसके बाद थाने में मामले को दर्ज किया गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में 22 तारीख को बिहजादी चवर से शव को बरामद किया गया। मानवीय सूचना इकाई व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी साहिल कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार, शीला देवी व मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा प्रियंका देवी के जमीन संपत्ति हरपने की नियत से घटना को अंजाम दिया गया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि बीते 18 तारीख को सहदेइ बुजुर्ग गांव निवासी प्रियंका देवी द्वारा उसके 8 वर्षीय पुत्र के लापता होने का आवेदन प्राप्त हुआ था। अनुसंधान के क्रम में 22 तारीख को बिहजादी चवर से बच्चों का शव बरामद किया गया। मानवीय सूचना इकाई व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि संपत्ति व जमीन हड़पने के नियत से अपहरण कर हत्या की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *