सिविल सर्जन की बर्खास्तगी पर मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय आमने-सामने
रांचीः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और निर्दलीय विधायक सरयू राय एक बार फिर आमने-सामने हो गया है। इस बार में पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी सिविल सर्जन डा. एके लाल की बर्खास्तगी के मुद्दे पर आमने-सामने हैं। सरयू राय ने इस मामले में कहा है कि उन्होंने जो गलती की उसकी सजा भुगत चुके, लेकिन उनसे ज्यादा दोषी स्वास्थ्य मंत्री हैं। सरकार बन्ना गुप्ता बर्खास्त करे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बर्बाद करके रख दिया है। विभाग में सिर्फ दवा खरीद और भवन निर्माण ही हो रहा है। मैं मुख्यमंत्री को अनुपयोगी भवनों की सूची दूंगा। इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि जो मेरी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं, वह अपनी आस्तीन में झांककर देखें। दम है, तो हटाकर दिखाएं। मैं किसी से डरता नहीं। कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए झारखंड को पूरे देश में तीसरा स्थान यूं ही नहीं मिला था। मेरा विरोध करने वाला आजसू पार्टी के सुदेश महतो से हाथ मिला लिया है। बताते चलें कि कैबिनेट की बैठक में सिविल सर्जन डा. एके लाल कीबर्खास्तगी का निर्णय लिया गया था।

