कड़ी सुरक्षा के बीच लोहरदगा में लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, महिला मतदाताओं का उत्साह रहा चरम पर

लोहरदगा: छिटपुट नोंक-झोंक की घटनाओं को छोड़ कर लोहरदगा लोकसभा चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। शाम 5:00 बजे तक कुल 62 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें लोहरदगा 66 प्रतिशत, मांडर 62 प्रतिशत, सिसई 62 प्रतिशत, गुमला 62 प्रतिशत और विशुनपुर में 61 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। सुदूरवर्ती पठारी क्षेत्रों में भी वोट डालने का जुनून मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला। जैसे-जैसे सूर्य की किरणें गर्म होती गयी, वैसे-वैसे मतदाताओं का उत्साह बढ़ता गया। नक्सलियों के गढ़ में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है। उम्मीद के विपरीत ग्रामीण और खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम के साथ मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कुल मतदान केंद्रों में से 324 मतदान केंद्र 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में और अन्य 104 मतदान केंद्र 69-विशुनपुर (अंश) के अंतर्गत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये थे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदाताओं का उत्साह चरम पर था। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए वस्तु स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां, उपविकास आयुक्त दिलीप सिंह शेखावत, एसी जीतेन्द्र मुंडा, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी समीर तिर्की सहित अन्य प्रशासनिक आला अधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण कर मतदान की स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान कहीं से भी अप्रियघटना का समाचार नहीं है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं का उत्साह काफी सुखद रहा। महिलाओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। उसी तरह भंडरा प्रखंड के उदरंगी, मसमानो, जमगांई, भीठा, बड़ागांई और कैरो प्रखंड के नरौली, हनहट, सढ़ाबे, गजनी आदि में 3:00 बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक वोट डाले जाने की सूचना है। कैरो प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित खरता बूथ में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है। कई लोग कमाने गए हैं। जिससे कई बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रहे। वोट डालने के लिए कहीं पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, तो कई स्थानों पर मतदाताओं के बीच हो-हल्ला होता रहा। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया में काफी देर बाद मतदाताओं का आना शुरू हुआ। कुछ एक केंद्रों पर तो मतदान शुरू होने के पहले से ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया था। मतदान का सुखद पहलू यह रहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की महिला मतदाता घर की दहलीज से निकल मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता मतदान केंद्रों तक पहुंचकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेते रहे तथा अपने पोलिंग एजेंटों व कार्यकर्ताओं को मतदान बढ़ाने की बात कह रहे थे। लोहरदगा में मुख्य रूप से मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव और विपक्षी दल इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत के बीच है। इसके अलावा अन्य 13 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में शामिल हैं। लोहरदगा लोकसभा के चुनाव सम्पन्न होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से मिल रहे भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव अपनी जीत का दावा किये। कहा प्रधानमंत्री के लोहरदगा आगमन और मोदी जी की गारंटी ब्रह्मास्त्र का काम किया है। लोहरदगा लोकसभा की जनता ने भरपूर आशिर्वाद दिया है। लोहरदगा लोकसभा की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देने का काम किया है। वहीं जीत को लेकर इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत आशान्वित दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट किया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव जयराम रमेश, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की, धर्मगुरू बंधन तिग्गा सहित सभी वरिष्ठजनों का आभार जताया कहा कि उन्हें हर वर्ग समुदाय का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। लोहरदगा लोकसभा सीट से हमारी जीत पक्की है।

मुस्लिम और ईसाई बहुल क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अधिक

लोहरदगा: लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान का प्रतिशत अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक रहा। वोट के प्रति मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं के रूझान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 6:30 बजे ही मतदाता बूथ की ओर चल पड़े। अल्पसंख्यक बहुल पंचायत अर्रू, सेन्हा, कल्हेपाट, हनहट, सोरंदा, पंडरा, नारी-नवाडीह, हिसरी, चण्डू-जीमा, सुंदरू आदि बूथों में 70 प्रतिशत से अधिक वोट डाले जाने की सूचना है। इन क्षेत्रों में मुस्लिम महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट देने के लिए अपने घरों से निकलकर बूथों पर आई थीं। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बूथों पर महिला-पुरूषों में खासा उत्साह दिखा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं काफी उत्साहित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *