निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक
खूंटी: निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।
उपायुक्त ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का बताया कि 13 मई को पूर्वाह्न 7.00 बजे मतदान आरंभ होगा और शाम 5.00 बजे समाप्त हो जाएगा। इस आलोक में 11 मई की शाम पांच बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। वोटिंग के 48 घंटा पहले ही रोड शो, सार्वजनिक सभा, जुलूस निकालने, लाउडस्पीकर का उपयोग करने पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन बूथ के 200 मीटर की परिधि में किसी तरह का प्रचार-प्रसार का कार्य नहीं किया जाना है।
उन्होंने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बताया कि 13 मई की रात एवं 14 मई की सुबह में मतदान केंद्रों से लाये गये ईवीएम मशीनों को बिरसा कालेज,खूंटी में स्थापित किये जाने वाले स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने स्ट्रांग रूम सील करते समय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को मौके पर उपस्थित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। उन्होंने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बताया कि 14 मई को स्क्रूटनी किया जाएगा। स्क्रूटनी के समय प्रत्याशियों को प्रतिनिधि को उपस्थित रहने की अपील की गयी।