शहीद जवान अशोक लकड़ा की प्रतिमा का विधायक ने किया अनावरण
रांची/नामकुम :- खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम प्रखंड अन्तर्गत रामपुर पंचायत के चेने लुपुगंटोली निवासी लोहा लकड़ा के बड़े पुत्र सेना के जवान अशोक लकड़ा के प्रतिमा का अनावरण किया। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि शहीद अशोक लकड़ा ड्यूटी के दौरान नागालैंड में 13 दिसंबर 2021 को शहीद हो गए थे। शहीद अशोक लकड़ा के शहीद को हमेशा याद किया जाएगा। मौके पर पिता लोहा लकड़ा, माता दशमी लकड़ा, भाई राजेश लकड़ा, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, कल्याण लिंडा, ग्राम प्रधान बुधू लकड़ा, रमेश लकड़ा बिजो लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

