कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया,पांच न्याय 25 गारंटी देने की घोषणा
दिल्ली: 24 के रण में भाजपा को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इसमें महिला,किसान,युवा और श्रमिकों को हिस्सेदारी न्याय दिलाने की बात कही गई है।
घोषणा पत्र में मुक्त स्वास्थ्य दवा योजना और इलाज, न्यूनतम मजदूरी ₹400 प्रतिदिन, शहरी इलाकों के लिए रोजगार गारंटी और संगठन मजदूर के लिए जीवन दुर्घटना बीमा देने की योजना है।
तीस लाख नई नौकरी देने की बात।बजट में एसीसी, एसटी अलग से प्रावधान दिया जायेगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,सोनिया गांधी,राहुल गांधी और पी चिदंबरम ने घोषणा पत्र को प्रेस के सामने जारी किया।
मौके पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह घोषणा पत्र गरीबों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह न्याय के लिए दस्तावेज है। हर युवा को प्रशिक्षण के साथ उसकी नौकरी पक्की हो जाए। गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए की मदद देंगे। श्रमिक न्याय जिसके तहत मनरेगा में काम से काम मजदूरों को चार सौ रुपए दिए जाएंगे। तीस दिन में फसल बीमा का लाभ, जाति जनगणना कराएंगे। पेपर लीक को रोकने के लिए नीति बनेगी। हर पंचायत को जागरूक करने लिए जागरूक रैली निकाला जाएगा। पांच हजार करोड़ रुपए का स्टाटअप फंड,कृषि यंत्र को जीएसटी से दूर रखा जाएगा। किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जायेगी।