उप विकास आयुक्त ने गोला प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
गोला। जिला के उप विकास आयुक्त अमित टोपो के द्वारा बुधवार को गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरिक्षण किया। इस दौरान चाड़ी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडी हिंदी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा में मतदान केंद्रों का निरिक्षण किया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान बिजली, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा को लेकर जानकारी ली। मतदान के दौरान मतदाता कर्मियों को किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया। वहीं बीडीओ संजय कुमार शांडिल्य ने इस संबंध में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर सभी मतदान केंद्रों व बूथों पर पेयजल,शौचालय, बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि मतदान केंद्रों में मतदाता तथा मतदान कर्मी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मौके पर बीपीओ, डीपीआरओ, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।