ईवीएम- वीवीपीएटी कमिशनिंग चुनाव का महत्वपूर्ण कार्य :उपायुक्त
लातेहार : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के निमित्त ईवीएम वीवीपीएट के कमिशनिंग हेतु स्थल चयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कॉलेज में स्थित कमरों, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि ईवीएम कमिशनिंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि ईवीएम कमिशनिंग में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी संबंधित सतर्कता बरतते हुए पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। आगे उन्होने कहा कि टीम भावना से समय का पालन करते हुए कार्य पूरा कराना आप सभी की जिम्मेवारी हैं।
मौके पर परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, भू अर्जन पदाधिकारीतो राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, समेत अन्य उपस्थित थे।