होली मिलन समारोह में स्कूली बच्चों ने की मस्ती
रांची: डीएभी सरला स्कूल तुपुदाना में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर मस्ती की, डांस किया एवं एक दूसरे को गुलाल भी लगाया। समारोह में बच्चों ने होली के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों के साथ शिक्षिकाओ ने भी होली खेली एवं गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया। होली मिलन समारोह में अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया, एक दूसरे को गुलाल लगाया,एन्जॉय किया एवं विद्यालय की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
विधालय के डायरेक्टर आलोक कुमार दूबे ने कहा रंगों का यह त्योहार अनेकता में एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और देश के भाग्य निर्माता भी।रंगों का यह त्योहार खुशियाँ और उल्लास लेकर आता है। हम सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे से दिल खोल कर मिलते हैं।
होली मिलन समारोह में इंचार्ज संगीता सिंह,सुचित्रा छेत्री, आरती मिंज, शिल्पा कुमारी, मेघा रवीना, मेघा बाखला, सोनम देवी,स्कूली बच्चे एवं अभिभावक गण मुख्य रुप से उपस्थित थे।
उपस्थित अभिभावको मे से एक सुष्मिता नायक ने कहा डीएभी सरला स्कूल में बच्चों को दाखिला देकर हमें काफी खुशी मिल रही है, बच्चों के साथ-साथ हमने भी मस्ती की,कम ही दिनों में स्कूल का परफॉर्मेंस पॉजिटिव प्रतीत हो रहा है।
अभिभावक मेघा जयसवाल ने कहा यहां आकर संतुष्टि मिल रही है,बच्चों ने काफी मस्ती किया, स्कूल का भविष्य काफी बेहतर है।
एक अन्य अभिभावक राजवीर सिंह ने कहा अपने बच्चे को एडमिशन करने से पहले बहुत स्कूल में गया लेकिन यहां का डेवलपमेंट सबसे अच्छा है, आज होली मिलन के दिन काफी टाइम के बाद स्कूल में अपना बचपन याद आ गया।
अभिभावक अर्चना कुमारी ने कहा होली रंगों का त्यौहार है,बच्चों के साथ हम भी रंगीन हो गए,स्कूल का माहौल बहुत ही अच्छा लगा।

