प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों को शो-कॉज
रांची: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर प्रतिनियुक्त पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों को राजकीय +2 उच्च विद्यालय, कांके में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को शो-कॉज जारी किया गया है। दिनांक 18, 19 और 20 मार्च 2024 को बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले कुल 210 पीठासीन/मतदान पदाधिकारियों को कारण पृच्छा समर्पित करने हेतु आदेश जारी किया गया है।
अनुपस्थित रहने वाले उक्त पीठासीन/मतदान पदाधिकारी द्वारा स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं रहने की स्थिति में इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत् कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु केन्द्र सरकार/राज्य सरकार के कार्यालय/प्रतिष्ठान/निकाय/शैक्षणिक संस्थान में सेवारत पदाधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति पीठासीन/मतदान पदाधिकारी के दायित्व निर्वहन हेतु की गयी है। निर्गत नियुक्ति पत्र के पार पृष्ठ पर नियुक्त पीठासीन/मतदान पदाधिकारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराते हुए निदेशित किया गया है कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, लेकिन दिनांक 18, 19 और 20 मार्च 2024 को बिना अनुमति कई पीठासीन/मतदानकर्मी अनुपस्थित रहे।
तिथिवार प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों की संख्या निम्न है :-
दिनांक 18 मार्च 2024
पीठासीन पदाधिकारी – 23
प्रथम मतदान पदाधिकारी – 22
द्वितीय मतदान पदाधिकारी – 13
तृतीय मतदान पदाधिकारी – 13
दिनांक 19 मार्च 2024
पीठासीन पदाधिकारी – 26
प्रथम मतदान पदाधिकारी – 11
द्वितीय मतदान पदाधिकारी – 12
तृतीय मतदान पदाधिकारी – 17
दिनांक 20 मार्च 2024
पीठासीन पदाधिकारी – 30
प्रथम मतदान पदाधिकारी – 15
द्वितीय मतदान पदाधिकारी – 17
तृतीय मतदान पदाधिकारी – 11