बिहार में बालू माफियाओं के खिलाफ शिकंजा, सब इंस्पेक्टर के 2 ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी

पटनाः बिहार पुलिस नें बालू माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने बालू के अवैध खनन और उसके ट्रांस्पोटेशन के खेल में शामिल पुलिस पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गई है। भ्रष्टाचार में लिप्त रहे पदाधिकारी का नाम सतीश कुमार सिंह है। बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। पटना जिले के रानी तलाब थाना के तत्कालीन थानेदार हैं। बुधवार को ईओयू की टीम ने इनके दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जिसमें पटना के गोला रोड के सैनिक कॉलोनी स्थित घर और भोजपुर जिले में कुल्हड़िया स्थित पुश्तैनी घर शामिल है। सतीश कुमार सिंह के ऊपर आरोप है कि इनकी पोस्टिंग रानी तालाब थाना में थी तो इन्होंने थानेदार होने का गलत फायदा उठाया। इलाके में बालू माफियाओं का पूरा साथ दिया। इनके साथ देने की वजह से ही इलाके में अवैध तरीके से बालू का खनन होता रहा। अवैध खनन के बाद बालू को दूसरे जगह ले जाया जाता रहा। इस मामले में बतौर थानेदार इन पर अवैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी थी। माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए था। मगर, सतीश कुमार सिंह ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया। बल्कि ये तो और बालू माफियाओं के जरिए अवैध तरीके से उगाही करने में लगे थे।
जब सतीश कुमार सिंह के खिलाफ सूचना मिली थी, उसी दरम्यान रानीतलाब थाना से उन्हें हटा दिया गया था। इनके खिलाफ जांच चल रही थी। जब सबूत मिले तो ईओयू ने एफआइआर दर्ज की। सरकारी आमदनी से इनकी संपत्ति 61.28 प्रतिशत अधिक मिली है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *