31 मार्च को विक्रम हाजरा के साथ संगीतमय शाम का होगा आयोजन
रांची: राज्य आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर, 31 मार्च को गुरुनानक स्कूल हॉल, पीपी कंपाउंड में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय गायक विक्रम हाजरा के साथ एक भावपूर्ण संगीतमय शाम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम झारखंड के वंचित जनजातीय स्कूलों और जनजातीय समाज के लिए धन जुटाने के लिए समर्पित होगा। झारखंड में आदिवासी बच्चों के लिए दूरदराज के इलाकों में लगभग 20 मुफ्त स्कूल हैं जिनमें 3000 से अधिक छात्र हैं। यह कार्यक्रम एओएल के परोपकारी कार्यों को और गति प्रदान करेगा। कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के लिए भजन प्रेमी 9570395090 पर संपर्क कर सकते हैं।
विक्रम हाजरा आध्यात्मिक गायन के क्षेत्र में अपने अदम्य गिटार के साथ सबसे मधुर आवाज़ों में से एक हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय एओएल फाउंडेशन के लिए कार्यक्रम निदेशक के रूप में भी कार्य करते हैं और संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं।

