जिले के मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन
खूंटी: आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्येनजर गठित प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जिले के मास्टर ट्रेनरों के लिए डीआरडीए के सभागार में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन के दौरान उपयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के संधारण के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।
आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के कार्यों को सफलता के साथ निष्पादित करने हेतु सभी पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षित करने का दायित्व उक्त मास्टर ट्रेनरों को दिया गया है।
प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार ओझा, विष्णुनंद तिवारी, देवेंद्र गोप एवं श्रवण बारला द्वारा प्रषिक्षणार्थियोें का प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।
प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी आलोक , सहायक पदाधिकारी श्रीमती अनुराधा, अतुल कुमार चैबे, प्रवीण रंजन एवं नलिनी रंजन की देखरेख प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन में किया गया।