पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि तीन दिनों के लिए बढ़ी,कोर्ट का फैसला
रांची: ईडी एक बार फिर से तीन दिनों की रिमांड पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। पूर्व मुख्यमंत्री को सोमवार को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने पूछताछ के लिए फिर से कोर्ट में चार दिनों के रिमांड की मांग की। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें को सुनने के बाद ईडी के आग्रह और तथ्यों के आधार पर हेमंत सोरेन को तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। दरअसल ईडी ने व्हाट्सएप चैट समेत अन्य मामलों पर रिमांड मांगा था। जिसको कोर्ट ने स्विकार कर लिया।
बता दें कि हेमंत सोरेन को पहले पांच दिन की ईडी रिमांड पर लिया गया था। ईडी ने होटवार जेल से उन्हें तीन फरवरी को अपने साथ ले गई। जिसके बाद उसी दिन से लगातार पूछताछ की जा रही थी। ईडी की पहली रिमांड अवधि सात फरवरी को खत्म हो गयी। जिसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया था कि जमीन घोटाला मामले में अभी हेमंत सोरेन से और भी कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी है। लिहाजा एक बार फिर सात दिनों की रिमांड की अनुमति दी जाए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी थी। जिसका आज यानी 12 फरवरी को रिमांड अवधि खत्म हो गया। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की रिमांड पर तीसरी बार भेज दिया है।