आयुक्त कुमार रवि ने पटना संग्रहालय के विस्तारीकरण का लिया जायजा
अनूप कुमार सिंह
पटना। प्रमंडलीय आयुक्त पटना-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, कुमार रवि द्वारा आज कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अन्तर्गत पटना संग्रहालय, पटना के विस्तारीकरण एवं उन्नयन कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही पटना संग्रहालय के नव-निर्मित एवं पुराने संग्रहालय भवन के प्रदर्श के डिजाइन एवं अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
विदित हो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अधीन पटना संग्रहालय, पटना का विस्तारीकरण एवं उन्नयन कार्य तथा पटना संग्रहालय के नव-निर्मित एवं पुराने संग्रहालय भवन के प्रदर्श के डिजाइन एवं अधिष्ठापन कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।
कार्य पूर्णता की ओर है। स्कल्पचर गार्डेन में मूर्तियों के अधिष्ठापन का कार्य चल रहा है। आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि ने अधिकारियों तथा अभियंताओं को बचा हुआ कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि द्वारा दोनों योजनाओं के विभिन्न अवयवों यथा गंगा-सह-पाटली गैलरी, 2डी प्रेक्षा गृह (क्षमता 70), स्वागत-सह-सूचना लॉबी, वीआईपी लाउन्ज, प्रदर्शनी हॉल, स्टोरेज-सह- कॉम्पैक्टर रूम, स्ट्रॉंग रूम, संरक्षण प्रयोगशाला, दोनों भवनों हेतु एमईपी कार्य, पुराने हेरिटेज भवन का संरक्षण कार्य, परिसर विकास, विभिन्न दीर्घाओं के प्रदर्श का निरूपण, निर्माण एवं अधिष्ठापन, विभिन्न दीर्घाओं के ऑडियो-विजुअल के कंटेन्ट डेवलपमेंट एवं अधिष्ठापन कार्य, 2डी प्रेक्षागृह हेतु कंटेन्ट डेवलपमेंट एवं 2डी उपकरणों का अधिष्ठापन (इमर्सिव अनुभव सहित), नये एवं पुराने भवन अन्तर्गत दीर्घाओं, वीआईपी लाउन्ज, जलपानगृह, कार्यालय इत्यादि का फ़र्निशिंग, पुराने संग्रहालय भवन हेतु फसाड प्रोजेक्शन शो का कार्य एवं परिसर विकास का एक-एक कर निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना संग्रहालय में उत्कृष्ट सुविधाएँ रहेंगी। बच्चों, छात्र-छात्राओं, शोधकर्ताओं तथा इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए यह काफी आकर्षक तथा लाभदायक साबित होगा।
इस अवसर पर आयुक्त श्री रवि के साथ संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग राजेश कुमार; उप निदेशक जन-सम्पर्क लोकेश कुमार झा; अधीक्षण अभियंता, भवन निर्माण विभाग पवन कुमार; कार्यपालक अभियंता अभय कुमार; गौतम कुमार, अन्य पदाधिकारीगण तथा अभियन्तागण भी उपस्थित थे।