किसान मेला’ हमारे किसानों के हित में उल्लेखनीय पहल है : राज्यपाल
खूंटी: तोरपा में तीन दिवसीय कृषि मेला का सोमवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण उपस्थित हुए।समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आयोजित यह किसान मेला किसानों के हित में किया गया एक उल्लेखनीय पहल है। इस मेला में किसानों को नई कृषि तकनीकों के साथ-साथ आधुनिक कृषि पद्धति और उन्नत ऑर्गेनिक फार्मिंग का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ और विभिन्न स्थलों से आए प्रगतिशील किसानों ने अपना अनुभव भी साझा किया। इससे निश्चित ही उनकी उत्पादकता के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ेगी।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्याण के लिए ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ और ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ शुरू की। उन्होंने 15 नवंबर, 2023 (भगवान बिरसा मुंडा की जन्म तिथि) को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का भार ग्रहण करने से पूर्वी क्षेत्र के किसान जागरूक होंगे और इस क्षेत्र के जलवायु के अनुसार कृषि को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां के मिट्टी के लिए कौन सा फसल श्रेयस्कर है, इसकी जानकारी किसानों को मिलेगी। इससे कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है। उन्होंने किसानों को कृषि के साथ आय के अन्य वैकल्पिक स्रोतों यथा- बागवानी, सब्जी उत्पादन, फूल उत्पादन, बकरी पालन, गौ पालन इत्यादि अपनाने का भी आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि यह किसान मेला किसानों के लिए वरदान साबित होगा और वे उन्नत कृषि हेतु प्रेरित होंगे। मेले में लगभग डेढ़ सौ स्टाल लगाए गए। राज्यपाल के साथ ही बड़ी संख्या में किसानों ने इनका अवलोकन किया व कृषि संबंधी नवाचारों की जानकारी ली। निदेशक डॉ. अभिजीत कर ने स्वागत भाषण दिया। मेले में कृषि संबंधी विभिन्न विषयों (उन्नत कृषि पद्धति, बागवानी, मशरूम उत्पादन,पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, लाख व तसर उत्पादन आदि पर गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं प्रगतिशील कृषकों एवं कृषि-उद्यमियों को कई श्रेणियों में पुरस्कार भी दिए गए। राज्यपाल ने कृषि मेले के दौरान लगाए गए स्टॉल में से चयनित 10 स्टॉल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही तृतीय स्थान पर कृषि विज्ञान केंद्र, जामताड़ा एवं जेएसएलपीएस, द्वितीय – आईसीएआर, निंफेट कोलकाता, नंदी ग्रीन सॉल्यूशंस एवं प्रथम पुरस्कार स्टेपपिफाई लेप्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया गया। इस अवसर पर आईसीएआर निसा के निदेशक अभिजीत कर,बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वी.सी, डॉ एस. सी दुबे, डॉ निर्मल कुमार, उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार उपस्थित थे।