राज्य के सीएम को संवैधानिक संस्था का सम्मान करना चाहिए:- दीपक प्रकाश
रांची: झारखंड़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड़ के न्यूज़ चैंनलों में चल रही खबर की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दिल्ली से गायब हो गए हैं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर एक संवैधानिक संस्था के द्वारा निर्गत की गई समन का सम्मान न करे और चुपके से अंधेरे का लाभ उठाकर गायब हो जाये तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।
श्री प्रकाश ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ईडी के द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जबाब दिए है तो फिर दसवें समन से क्यों भाग रहे हैं।
श्री प्रकाश ने झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ यह पार्टी कहती है कि हमलोग संविधान का पालन करने वाले लोग है वहीं दूसरी तरफ एक संवैधानिक संस्था इडी को डराने और धमकाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतार रही है।
श्री प्रकाश ने हेमन्त सोरेन को सलाह देते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बिना विलंब किये इडी द्वारा जारी की गई समन का सम्मान करें और उनके समक्ष उपस्थित हो।

