ईडी ने सीएम को फिर भेजा समन,27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के तिथि निर्धारित
रांची:ईडी ने जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। इस बार उन्हें 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि, समय और स्थान बताने को कहा है। इससे पहले जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री से 20 जनवरी को सीएम हाउस में करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। उनसे बड़गाईं अंचल में बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन के बारे में सवाल किए गए थे। ईडी ने पूछा था कि वह जमीन किसके कब्जे में है। इस जमीन को किसने किससे खरीदा था।
ईडी की टीम दस्तावेज के साथ सीएम हाउस पहुंची थी। सीएम ने कई सवालों पर अनभिज्ञता जताई थी। इस कारण पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी और टीम रात आठ बजे लौट गई थी। तब जांच एजेंसी ने उनसे कहा था कि एक दिन और पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि इस जमीन के संबंध में पूछताछ करने के लिए ईडी सीएम को सात समन भेज चुका है। फिर एक पत्र भेजकर तिथि, समय और स्थान बताने को कहा था। इसके बाद सीएम ने 20 जनवरी की तिथि बताई थी। अब एक बार फिर पत्र भेज ने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

