सीएम के तोरपा आगमन की तैयारी को लेकर डीसी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
खूंटी: आगामी 23 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावित तोरपा आगमन की तैयारी को लेकर सोमवार को डीसी लोकेश मिश्रा,डीडीसी नीतिश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने तोरपा के
एनएचपीसी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें। ताकि उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली तैयारियों की पूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा, साथ ही योजना के तहत खूंटी एवं सिमडेगा जिले के लाभुकों को प्रथम किस्त का उनके खाते में हस्तांतरण किया जाएगा। कार्यक्रम में खूंटी एवं सिमडेगा जिले के हजारों की संख्या में लाभुक उपस्थित होंगे।
उपायुक्त द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की गई है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा गया है।