सीएम हेमंत सोरेन के साथ पूरे झारखंड की जनता,ईडी से डरने वाले नहीं: जुबैर अहमद
खूंटी: जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई से हेमंत सोरेन की सरकार और झारखंड की जनता डरने वाली नहीं है। झामुमो का एक एक कार्यकर्ता इसका माकूल जवाब देने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि बीते शनिवार को ईडी के अधिकारी सीएम आवास के अंदर सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे थे और बाहर बगैर राज्य सरकार के अनुमति के सीआरपीएफ के सैकड़ों जवानों को उतारने का प्रयास किया गया। जिससे माहौल बिगड़े। लेकिन हम सभी झामुमो के कार्यकर्ताओं ने संयम से काम लिया और सीएम कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया है। इसमें झारखंड के आम जनता भी शामिल थी। यहां की जनता भी अपने चहेते सीएम हेमंत सोरेन पर संकट बर्दाश्त नहीं कर सकती है। केंद्र की भाजपा सरकार लगातार ईडी के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। जनता भी यह सब देख रही है। बीते कल के ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जनता सड़कों पर थी।
झामुमो नेता ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ चल रही थी तो दूसरी तरफ ट्विटर पर #हेमंतभैयासबसे_बढ़िया ट्रेंड कर रहा था। रांची से लेकर दिल्ली तक लोगों ने इन हैश टैग के साथ खूब ट्वीट और रीट्वीट किया। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की सीएम हेमंत सोरेन जनता के बीच कितने लोकप्रिय नेता हैं।
भाजपा को यह सब अच्छा नहीं लगा रहा है। उनके कई नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से राज्य सरकार को डिस्टर्ब करने का प्रयास कर रही है।