ओरियन इंटरनेशनल स्कूल केदला 2 नंबर मे एक दिवसीय इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का समापन
वेस्ट बोकारो (घाटो)। शोटोकान कराटे डू एंड स्पोर्ट्स एसोसियन ऑफ इंडिया के तहत रविवार को पहली बार ओरियन इंटरनेशनल स्कूल केदला 2 नंबर में एक दिवसीय थर्ड इंटर स्कूल चैंपियनशिप का आयोजन 10 बजे से किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी अखिलेश चौबे एवं विशिष्ट अतिथि स्कूल सचिव बसंत कुमार ने फीता काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता का आयोजनकर्ता कराटे प्रशिक्षक सेंसी संजय रजवार सहित अन्य ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। इस चैंपियनशिप में आसपास के स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का जोहार दिखाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है। साथ ही शरीर की अच्छी कसरत भी हो जाती है। उपर्युक्त गुणों से संपन्न, स्वस्थ शरीर के बालक ही आगे चलकर देश के योग्य नागरिक बन सकते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि कराटे का अभ्यास एक कला के रूप में, खेल के रूप में, एक युद्ध खेल या आत्म रक्षा प्रशिक्षण के रूप में किया जा सकता है। पारम्परिक कराटे के अभ्यास में आत्म विकास पर जोर दिया जाता है। स्कूलों में कम से कम दो दिन पीटी होनी चाहिए, जिससे बच्चों का स्वस्थ बना रहे। इस प्रतीयोगिता में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदशर्न कर लोगों का मन मोह लिया। इन्हे मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित एंव प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर रुचि कुजूर( अध्यक्ष अल्पसंख्यक,हजारीबाग),प्रधानाध्यापक सुरेंद्र महतो,गोरी शंकर (इचाकड़ीह पंचायत समिति), छोटन महतो,कपूर करमाली,अरुण साव, शिवा,दीपक दास,नारायण,पॉल,अनुप, जयदम,संध्या कुमारी,संगीता कुमारी,पुष्पा कुमारी, दुर्गा हैंब्रोम,राधा कुमारी,अविनाश कुमार,रमेंद्र कुमार,कपिल देव कुमार,सुर्यनारायण दास, शोएब अंसारी सहित अभिवाहक गण उपस्थित हुए।