होली क्रॉस स्कूल में एनुअल डे कार्यक्रम का आयोजन
रांची: प्रत्येक विद्यालय का वार्षिकोत्सव सभी छात्र-छात्राओं की रुचियों और प्रगति का लेखा-जोखा जानना होता है। ऐसे आयोजन से सभी विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है। पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे आज रांची शहर के प्रतिष्ठित होली क्रॉस स्कूल वर्दमान कंपाउंड के एनुअल डे फंक्शन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अपने विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा मिशनरी स्कूल राज्य की शिक्षा का लाइफ लाइन है। एनुअल डे छात्रों को अपने प्रतिभा दिखाने,मंच के भय को दूर करने, आत्मविश्वास प्राप्त करने और एक दूसरे को सहयोग सीखने का अवसर प्रदान करता है।प्राचार्य और शिक्षकों के लिए ऐसे अवसर बहुत ही भावुक क्षण होते हैं विशेष कर बच्चों के परीक्षा फल का जब बच्चे अच्छा करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को होता है।आजकल प्रतिस्पर्धा के दौर में चुनौतियां हैं तो अवसर भी हैं,शर्त सिर्फ इतनी है कि माता पिता बच्चों को दवाब में नां रखें। उन्हें अपनी जिंदगी का रास्ता स्वयं तय करने दें।
विशिष्ट अतिथि स्टेट प्रोग्रामिंग ऑफिसर धीरसेन सोरेंग ने अपने संबोधन में सरकार की ओर से बच्चों के बेहतरी के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
विधालय की प्राचार्य सिस्टर जिनी ने अपने संबोधन में स्कूल के 5 वर्षों के सफर की चर्चा की एवं स्कूल के प्रगति पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।हजारों की संख्या में मौजूद अभिभावकों का विधालय परिवार की ओर से स्वागत भी किया।
इसके पूर्व एनुअल डे फंक्शन का विधिवत उद्घाटन अपराह्न 3.00 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि आलोक कुमार दूबे ने किया।इस मौके पर विधालय की प्रिंसिपल सिस्टर जिनी,पासवा की नगर अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा,स्कूल मैनेजर सिस्टर विजया,मोंटेसरी टीचर्स ट्रेनिंग की डायरेक्टर सिस्टर लिली,उप प्राचार्य सिस्टर अंजना, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सिस्टर सेलिन, सिस्टर सोनी गुड़िया, सिस्टर सरोज मुख्य रूप से उपस्थित थे।