25 एकड़ में लगी अफीम की फसलों को एसएसबी के जवानों ने नष्ट किया
खूंटी: 26वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एस. डी. शेरखाने के दिशा निर्देश पर भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के पहल को सार्थक करते हुए एस. एस. बी. ‘एफ’ कम्पनी हूंट और अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें थाना- खूंटी के अंतर्गत गाँव शेनेगुट्टू में 25 एकड (लगभग) अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया I इस मौके पर एफ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल नागर, सहायक उप निरीक्षक -अजित कुमार सिंघा, मुख्य आरक्षी-घनशयाम वर्मा सा.आ-चन्दन कुमार एवं 17 अन्य और खूंटी थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक-रवि सोनी और थाना प्रभारी मरागादा -अजय भगत के साथ अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे I

