जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर हुई समीक्षा
खूंटी: उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। बैठक में परियोजना निदेशक, आई. टी.डी.ए द्वारा प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत तेलंगाडीह एवं सोसोकुटी गाँव में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर की जानकारी ली।
इस दौरान कुपोषण उपचार केंद्रों में क्षमता के अनुसार बच्चों की उचित देखभाल को लेकर आवश्यक कार्ययोजना बनाने की सिविल सर्जन से मांग की। साथ ही एम.टी. से के उचित संचालन को लेकर अधिकारियों को निर्देश डीएम
समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत टेली कंसल्टेंसी सेवा बढ़ाने हेतु नये चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने जिले के सभी प्रसव गृह को NQAS सर्टिफिकेशन के लिए त्वारित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सिविल सर्जन से सिकल सेल के चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सिकल सेल स्क्रीनिंग, जांच एवं उचित परामर्श को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान PM – ABHIM के तहत बनाए जा रहे उप केंद्रों के संचालित कार्यों की जानकारी ली। साथ ही गुणवत्तापूर्ण रूप से क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा एम.ओ.आई. सी एवं चिकित्सकों के कार्य व दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।