समर बाजार चर्च पहुंचे उप प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि, फादर ने उपहार देकर किया सम्मानित
खूंटी: मुरहू के समर बाजार में स्थित चर्च के फादर मुकुट कांडुलना के द्वारा आमंत्रित किए जाने पर मुरहू के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू, पंचायत मुखिया ज्योति दोदराय, जिला परिषद सदस्य पश्चिम की श्रीमती नीलानी देवता को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। जहां फादरों ने सभी जनप्रतिनिधि को विशेष रूप से उपहार देकर उन्हें प्रभु की आशीष दी। साथ ही कहा इस प्रकार की जन भावना और इस प्रकार का संदेश कभी मैंने किसी स्थान पर नहीं देखा। परंतु मुरहू में उप प्रमुख अरुण कुमार साबू के प्रयास से प्रत्येक त्यौहार में सभी समुदाय के लोगों का निमंत्रण देखकर मुझे काफी प्रसन्नता होती है और इसी प्रशांत के साथ मुरहू में पहली बार एक अनूठा प्रयास किया गया है ।जहां पूरे प्रखंड से सभी धर्म के अनुयायियों को आमंत्रित कर लगभग 2000 की संख्या में लोगों को भोजन भी कराया गया। नाच गान कराया गया इसके साथ ही फादर कंडोला के द्वारा सभी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई ।उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि धर्म के अनुयाई आपको इस प्रकार का संदेश हमारे फादर के द्वारा दिया जाना ही समाज अच्छा संदेश है।

