केंद्र सरकार द्वारा वन अधिकार कानून में संशोधन के खिलाफ झामुमो ने धरना प्रदर्शन किया
रांची: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर सत्तपक्ष में झामुमो के विधायकों ने वन अधिकार कानून में संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। पोटका विधानसभा क्षेत्र से संजीव सरदार ने कहा कि हम आदिवासी, हम है जंगल के मालिक, पूंजिपतियों को जंगल बेचना बंद करो, आदिवासी-मूलवासी को जंगल से बेदखल करने की साजिश बंद करो, जंगल हम आदिवासियों का स्वाभिमान इसे बेचना बंद करो जैसे पोस्टर के साथ सदन के बाहर धरने पर बैठे हैं। वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हजार हजार करोड़ रुपए गुजरात के उद्योगपति देश से बाहर भाग गए हैं। केंद्र सरकार उसे वापस लाए। केंद्र सरकार सिर्फ अदानी अंबानी को संरक्षण देने का काम कर रही है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। झारखंड की जनता अब जाग चुकी है और अगले साल होने वाले चुनाव में इनको पूरी तरह से साफ कर देगी।

