कांग्रेस सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बरामद 400करोड़ से ज्यादा नकदी कांग्रेस पार्टी और हेमंत सोरेन का शुद्ध काला धन:बाबूलाल
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज फिर एकबार कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला।
प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आईटी की छापेमारी में बरामद 400करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी कांग्रेस पार्टी और हेमंत सोरेन का कालाधन है।
श्री मरांडी ने कहा कि सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद सबकुछ उजागर हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोई कितना भी पुराना और बड़ा व्यापारी हो उसे इतनी नकद राशि घर में रखने की इजाजत नहीं है। और कोई रखता भी नही बशर्ते उसके पास कोई काला धन नही हो।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी राज्य सरकार के कई पदाधिकारियों,मुख्यमंत्री से जुड़े लोगों के पास ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपए बरामद हुए थे।
कहा कि हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार के पैसे भी विभिन्न ठिकानों पर गाड़ियों में भरकर भेजे गए थे ऐसी खबरे भी आई ।इसलिए गहन छानबीन और पूछताछ से सब पता चल जायेगा।
कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की नजरो में धूल झोंक रही है।कांग्रेस को सब पता है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।