कांग्रेस ने बनाया प्लान, 31 से शुरू करेगी अभियान, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपनाया जाएगा हमलावर रूख
पटना : बीते पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में में बुरी तरह पराजित कांग्रेस अब जनता के मुद्दों के बहाने उनके नजदीक जाने की जुगत में है। महंगाई जैसे ज्वलंत मसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर होने की भी कांग्रेस की तैयारी है। 31 मार्च से जनजागरण अभियान फेज-2 के तहत महंगाई मुक्त भारत अभियान – 3 प्रारंभ का प्रस्ताव पास किया। केंद्रीय कमेटी के सदस्यों का फैसला है कि महंगाई मुक्त भारत अभियान – 3 चरणवार चलेगा और जिसकी शुरुआत 31 मार्च को देशव्यापी प्रदर्शन के साथ होगी। केंद्रीय कमेटी ने अपने फैसले से राज्यों को भी अवगत करा दिया है। पटना में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में पार्टी प्रदर्शन की शुरुआत करेगी।
- 31 मार्च से महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करेगी कांग्रेस
- दो से चार अप्रैल के बीच सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे नेता
- सिलेंडर, स्कूटर पर माला पहनाकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
- केंद्रीय कमेटी ने अपने फैसले से राज्यों को भी कराया अवगत
पटना में महंगाई को लेकर होगा प्रदर्शन