उपायुक्त ने किया ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण
खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को बिरसा कॉलेज स्टेडियम के समीप स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी वेयर हाउस के दरवाजे पर लगाए गए सील की जांच की। साथ ही उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी ली।
त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगशर, सीसीटीवी आदि की वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान सील आदि की स्थिति का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना आवश्यक है।
निरीक्षण के पश्चात विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चुनाव संबंधितत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्य हेतु दस (10) प्रतिशत ईवीएम-वीवीपैट निकाले गये।