अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
रांची: बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण ब्लेसिंग सेंटर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में रांची टीम ने प्रणाम्य आदिनाथ के जन्म अवतरण दिवस को दीप प्रज्वलित कर बड़े धूमधाम से मनाया ।
इसी दिवस के तहत पैरा ओलंपिक फीमेल स्क्वाड के सभी जीते हुए खिलाड़ियों एवं उनके कोच मुकेश कंचन जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
संस्था के सचिव राजू सिंह जी ने कहा कि आज के इस युग में अपने बच्चों को दिव्यांगों के प्रति समर्पण एवं सद्भावना की सीख देना अपने आप में काफी गरिमा मई बात है और पूरी संस्था तहे दिल से खिलाड़ियों की शुक्रगुजार है जिन्होंने दिव्यांगता को परे रख झारखंड का नाम संपूर्ण देश में जागृत किया । दीपशिखा फाउंडेशन की क्लीनिकल मनोचिकित्सक डॉ अनुराधा वत्स ने संस्था के प्रति समर्पित लोगों की प्रशंसा के साथ दिव्यांगों के मनोबल को बढ़ाते हुए अपने शब्दों से पूरे आगंतुकों को को भाव विभोर कर दिया ।
अंत में संस्था के श्री आशीष जी, श्री रंजन सिंह जी, JITO टीम की संपूर्ण सदस्य, सुदीप्त सरकार ने अपने-अपने वाणी से दिव्यांग जनों को प्रेरित कर समाज में उन्हें सम्मान, प्यार, सद्भावना हेतु सभी को जागरूक किया। सरकार द्वारा इस दिवस को विशेष दिन बनाकर मनाने हेतु कोच श्री मुकेश कंचन ने जोरदार शब्दों में उनका स्वागत किया ।
अंत में अपने आशीर्वचनों के द्वारा संस्था के सचिव श्री राजू सिंह जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की इतिश्री की।